National

ओलांद पहुंचे भारत कहा दौरे का लक्ष्य आतंकवाद के खिलाफ सहयोग बढ़ाना है

नई दिल्ली | Hollande visited India said the goal of the visit is to enhance cooperation against terrorismका भारत राष्ट्रपति भवन में सोमवार को औपचारिक रूप से स्वागत किया। गयाफ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने सोमवार को कहा कि उनके तीन दिवसीय भारत दौरे का उद्देश्य ‘दोनों देशों के बीच आतंकवाद के खिलाफ सहयोग को और मजबूत करना है।’ ओलांद ने यहां कहा, “मौजूदा समय में हर तरह के आतंकवाद खतरे हैं, जो भारत व फ्रांस जैसे देशों के आसपास मंडरा रहे हैं और मेरे इस दौरे का एक मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के बीच आतंकवाद के खिलाफ सहयोग को और अधिक मजबूत व सुदृढ़ बनाना है।”

उन्होंने यह भी कहा कि भारत व फ्रांस कृषि व अंतरिक्ष क्षेत्र में अपने आर्थिक संबंधों को सुधारने की दिशा में काम करेंगे।ओलांद गणतंत्र दिवस की परेड में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। ओलांद का भारत दौरा रविवार को शुरू हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रोटोकॉल तोड़ उनका स्वागत करने खुद चंडीगढ़ पहुंचे थे।

=>
=>
loading...