National

गणतंत्र दिवस परेड के दौरान दिल्ली की कुछ ट्रेनें नहीं चलेंगी

trainनई दिल्ली | गणतंत्र दिवस परेड के मद्देनजर मंगलवार को दिल्ली आने वाली और यहां से जाने वाली कुछ रेलगाड़ियों का परिचालन थोड़ी देर के लिए बंद रहेगा। उत्तर रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया है, “26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड की वजह से तिलक ब्रिज पर रेल यातायात सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक लगभग डेढ़ घंटे के लिए बंद रहेगा।” रेलवे के मुताबिक, झेलम एक्सप्रेस, जन शताब्दी एक्सप्रेस, गरीब रथ एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस और कुछ अन्य रेलगाड़ियों के परिचालन पर परेड जारी जारी रहने तक नियंत्रण रहेगा।

=>
=>
loading...