Sports

इंडोनेशिया में जनवरी में होगा अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट

जकार्ता, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)| इंडोनेशिया में अगले साल जनवरी में अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन होगा। इस टूर्नामेंट की मान्यता सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के बराबर ही होगी, जिसमें 15 देशों और क्षेत्रों के शीर्ष स्तर के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इंडोनेशिया बैडमिंटन संघ (पीबीएसआई) के चेयरमैन विरांतो ने जापान के ऑटोमोबाइल कंपनी दाईहात्सु के साथ मंगलवार को आयोजित टूर्नामेंट के प्रायोजक के हस्ताक्षर समारोह से इतर कहा, आशा है कि टूर्नामेंट का आयोजन सफल होगा और इसमें इंडोनेशिया के खिलाड़ी अच्छी उपलब्धियां हासिल करेंगे।

विश्व बैडमिंटन संघ (बीडब्ल्यूएफ) ने इस चैम्पियनशिप को मान्यता दी है और इसे 2018 इंडोनेशिया मास्टर्स के नाम से जाना जाएगा। यह अगले साल बीडब्ल्यूएफ के टूर कार्यक्रम में शामिल होगा।

इस टूर्नामेंट का आयोजन इस्तोरा सेनायान के बैडमिंटन एरीना में 23 से 28 जनवरी तक होगा।

=>
=>
loading...