Sports

फीफा अंडर-17 विश्व कप के दौरान ड्यूटी पर होंगे 400 प्रबंधक

कोलकाता, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले फीफा अंडर-17 विश्व कप के दौरान साल्ट लेक स्टेडियम में कुल 400 प्रबंधक दर्शकों की सुरक्षा और बाकी के इंतजामात को देखने के लिए मौजूद रहेंगे। पुलिस ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी। ये प्रबंधक स्टेडियम के सभी 13 ब्लॉक में मौजूद रहेंगे। इस स्टेडियम में कुल 10 मैचों का आयोजन किया जाएगा जिसमें 28 अक्टूबर को होने वाला फाइनल मैच भी शामिल है।

कुल 120 प्रबंधक महिलाएं होंगी। इस बात की जानकारी बिधाननगर पुलिस कमिश्नर ज्ञानवंत सिंह ने संवाददाताओं को दी।

पुलिस की विभिन्न ईकाइयों से चुने गए ये लोग सादा कपड़ों में स्टेडियम में मौजूद रहेंगे।

ज्ञानवंत सिंह ने कहा, कुल 400 लोगों को अलग-अलग ईकाइयों में से चुना गया है। हर ब्लॉक में 30 से ज्यादा पुलिस वाले मौजूद रहेंगे। यह दर्शकों को गेट से उनकी सीट तक ले जाएंगे और उनकी सुरक्षा का ख्याल रखेंगे।

अगर किसी दर्शक ने किसी अप्रिय घटना को अंजाम दिया तो ये लोग उसे शांति से रोकेंगे।

उन्होंने कहा, अगर दर्शक उनकी बात को नहीं मानते हैं तो पुलिस हालात को सख्ती से सुलझाएगी।

अगर इमरजेंसी की स्थिति होती है और स्टेडियम खाली करना पड़ा तो ये लोग दर्शकों को स्टेडियम के बाहर तक ले जाएंगे।

ज्ञानवंत सिंह ने कहा कि पुलिस सुरक्षा कारणों को लेकर फीफा के संपर्क में है।

उन्होंने कहा, वह टूर्नामेंट के आयोजक हैं इसलिए हम उनके संपर्क में हैं।

=>
=>
loading...