Sports

हीरो महिला इंडियन ओपन का 11वां संस्करण 9 नवंबर से

नई दिल्ली, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)| हीरो महिला इंडियन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट का 11वां संस्करण नौ नवंबर से 12 नवंबर तक गुरुग्राम के डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब में खेला जाएगा।

भारत की ओलम्पिक खिलाड़ी अदिति अशोक 400,000 डालर इनामी वाले इस संस्करण में अपना खिताब बचाने उतरेंगी।

अदिति ने पिछले साल इसी गोल्फ कोर्स पर खेले गए 10वें संस्करण में यह खिताब जीता था। वह इस खिताब को जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं। उनके अलावा लेडीज यूरोपियन टूर (एलईटी)और भारतीय महिला गोल्फ संघ (डब्ल्यूजीएआई) से मान्यता प्राप्त इस टूर्नामेंट में अमनदीप द्राल, गौरिका विश्नोई, सानिया शर्मा, नेहा त्रिपाठी जैसी प्रतिभाशाली भारतीय महिला खिलाड़ी शिरकत करेंगी।

कुल 114 खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में उतर रही हैं जिनमें विश्व की 21वीं वरीयता प्राप्त स्पेन की कार्लोटा सिगांडा, 2015 में खिताब जीतने वाली डेनमार्क की इमली पेडरसन, अमेरिका की बेथ ऐलन, स्पेन की बेलेन मोजो जैसी दिग्गज खिलाड़ी उतर रही हैं।

इस मौके पर डब्ल्यूजीएआई की अध्यक्ष कविता सिंह ने कहा, हमने सफलतापूर्वक अपने 10 साल पूरे कर लिए हैं। हमने पिछले साल देखा कि किस तरह अदिति ने अपने आप को यहां स्थापित किया और पूरे देश को गर्व करने का मौका दिया। हमने काफी लंबा सफर तय किया है और काफी कम समय में यहां तक पहुंचे हैं।

हीरो महिला इंडियन ओपन की शुरुआत 2007 में हुई थी। तब से यह टूर्नामेंट एलईटी और डब्ल्यूजीआई द्वारा आयोजित किया जाने वाला वार्षिक गोल्फ टूर्नामेंट बन गया है।

=>
=>
loading...