National

राफेल समझौते में केवल वित्तीय विवरणों पर काम बाकी : मोदी

talks-moss_012516124726नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि फ्रांस से राफेल लड़ाकू विमान खरीदने को लेकर हुए समझौते में केवल वित्तीय विवरणों को लेकर काम किया जाना बाकी है और यह जल्द ही संपन्न हो जाएगा। बीते साल पेरिस दौरे के दौरान मोदी ने 36 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने की भारत की मंशा से फ्रांस को अवगत कराया था। इन लड़ाकू विमानों की अनुमानित कीमत 60 हजार करोड़ रुपये है।

तीन दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा होलांद के साथ एक प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता के बाद प्रधानमंत्री ने यहां कहा, “राफेल समझौते के केवल वित्तीय पहलू पर काम बाकी है। अंतर सरकारी समझौता संपन्न हो चुका है। बाकी का काम जल्द ही खत्म हो जाएगा।”

=>
=>
loading...