हैदराबाद | फिल्मकार रमेश सिप्पी का मानना है कि अगर दक्षिण भारतीय फिल्म जगत और बॉलीवुड साथ मिल कर काम करें, तो वे बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं। यहां ‘आईफा-फिक्की मीडिया एंड एंटरटेनमेंट बिजनेस कॉनक्लेव’ में शामिल होने पहुंचे सिप्पी ने कहा, “जब क्षेत्रीय और हिंदी सिनेमा साथ आएंगे, तो बहुत सी समस्या सुलझ सकती हैं। एक साथ होकर वे बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं।”
‘बाहुबली’ का उदाहरण देते हुए ‘शोले’ के निर्देशक ने कहा, “दक्षिण भारतीय फिल्म का शीर्ष स्थान हासिल करना खुशी की बात है।” पाइरेसी के मुद्दे पर सिप्पी ने कहा कि इसे रोकना असंभव है। सिप्पी ने कहा कि पाइरेसी के ही कारण मनोरंजन क्षेत्र कुल व्यापार का 10 प्रतिशत हिस्सा भी हासिल नहीं कर पाता।