International

तिब्बत : 2020 तक लाखों को गरीबी रेखा से उठाने का लक्ष्य

Tibet: 2020 target of lifting millions out of povertyल्हासा । तिब्बत ने 2020 तक गरीबी रेखा से नीचे रह रहे 690,000 लोगों को इस रेखा से ऊपर उठाने का लक्ष्य रखा है, जो कि एक जटिल कार्य है। क्षेत्रीय गरीबी राहत अघिकारियों ने तिब्बत क्षेत्रीय पीपुल्स कांग्रेस की सालाना बैठक से पहले यह जानकारी दी। कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के गरीबी राहत कार्यालय के सचिव गु लिंग ने कहा कि पिछले पांच साल (2011-2015) के दौरान तिब्बत ने 600,000 से अधिक लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया है।

गु ने कहा कि यह क्षेत्र प्राकृतिक आपदा प्रभावित क्षेत्र है, जिसके समक्ष गरीबी उन्मूलन के लिए कड़ी चुनौतियां हैं। बीमारी भी एक प्रमुख कारण है, जिसकी वजह से यह क्षेत्र विकास में पिछड़ रहा है। लगभग 74 प्रतिशत गरीब आबादी शिगाजे, कामदो और नागकू प्रांतों में रहती है। गु का कहना है कि अगले पांच साल में हम सभी को बहुत बड़े कार्य करने हैं।

=>
=>
loading...