मुंबई | ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ के शो में मेहमान के रूप में आने वाले अभिनेता अक्षय कुमार का कहना है कि शो का अंतिम एपिसोड भावुक करने वाला था | इसका अंतिम एपिसोड रविवार को प्रसारित किया गया। अक्षय यहाँ अपनी हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ का प्रचार करने के लिए ए थे उनके साथ उनकी सह-कलाकार निमरत कौर भी थीं।
अक्षय ने बताया की भले ही शो के कलाकार उन्हें हँसा रहे थे पर वे सभी मन हे मन दुखी थे। शो के सभी कलाकारों में आपस में बहुत प्यार है हमने उन्हें वास्तव में रोते हुए देखा क्यूंकि वो सभी जानते थे की वे इन भूमिकाओं को आखिरी बार एक साथ निभा रहे हैं।
=>
=>
loading...