चेन्नई | निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक लिमिटेड ने सोमवार को बताया कि मौजूदा कारोबारी साल की तीसरी तिमाही में उसके शुद्ध लाभ में करीब 20 फीसदी की वृद्धि हुई है। बैंक ने एक बयान में कहा कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 3,356.84 करोड़ रुपये रहा, जो साल भर पहले 2,794.51 करोड़ रुपये था। कुल आय इस दौरान 18,283.31 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 14,930.74 करोड़ रुपये थी।
31 दिसंबर की स्थिति के मुताबिक, बैंक की कुल और शुद्ध गैर निष्पादित परिसंपत्तियां बढ़कर क्रमश: 4,255.20 करोड़ रुपये और 1,260.60 करोड़ रुपये रहीं, जो एक साल पहले 31 दिसंबर, 2014 को क्रमश: 3,467.91 करोड़ रुपये और 903.66 करोड़ रुपये थीं