InternationalTop News

सीमा की सच्चाई का सम्मान करे भारत : चीन

बीजिंग, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)| रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा नाथू ला का दौरा करने के दो दिन बाद चीन ने सोमवार को कहा कि भारत-चीन सीमा का सिक्कम सेक्टर ऐतिहासिक संकल्पों निर्धारित है और भारत को इस सच्चाई का सम्मान करना चाहिए।

चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने ब्रिटेन और चीन के बीच 1890 की संधि का उल्लेख करते हुए कहा, चीन-भारत सीमा का सिक्किम सेक्टर ऐतिहासिक संकल्पों से निरूपित है और नाथू ला दर्रा इसका बेहतरीन गवाह है।

चीन ने 73 दिनों तक चले डोकलाम विवाद के दौरान बार-बार इस संधि का उल्लेख किया था।

हुआ ने कहा, हमें उम्मीद है कि भारत इस तथ्य का सम्मान कर सकता है। इन ऐतिहासिक करारों और समझौतों को अवलोकन कर सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए चीन के साथ मिलकर काम कर सकता है।

हुआ नाथू ला में भारतीय सैन्य चौकी पर सीतारमण के दौरे के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब दे रही थीं। गौरतलब है कि नाथू ला दर्रा भारत को चीन के तिब्बत से अलग करता है।

निर्मला सीतारमण द्वारा यह इस क्षेत्र में उनका पहला दौरा था और उन्होंने इस दौरान सीमा पार चीनी सैनिकों से बात की और उन्हें हिंदी में ‘नमस्ते’ कहना सिखाया।

=>
=>
loading...