Business

हाइपरएक्स ने दो नए गेमिंग कीबोर्डस उतारे

मुम्बई, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)| किंग्सटन टेक्नोलॉजी की इकाई, हाइपरएक्स ने ई-स्पोर्ट्स खिलाड़ियों द्वारा दुनिया भर में प्रयोग किए जाने वाले गेमिंग कीबोर्डस की अपनी पुरस्कार विजेता श्रृंखला में सोमवार को दो नए कीबोर्डस भारतीय बाजार में उतारे।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि अलाय एलीट और अलॉय एफपीएस प्रो नामक इन मेकैनिकल कीबोर्डस के सहारे हाइपरएक्स ने प्रतिस्पर्धी गेमिंग सेटअप के लिए सभी आवश्यक अवयवों के साथ गेमर्स की अपेक्षाओं के अनुकूल उन्नत कार्यशीलता प्रदान की है। इसमें चेरी एमएक्स मेकैनिकल स्विच, प्रकाश प्रभाव, 100 फीसदी त्रुटिरहित और मजबूत स्टील फ्रेम जैसी विशेषताएं सम्मिलित हैं।

अलॉय एलिट और अलॉय प्रो की कीमत क्रमश: 11,000 रुपये और 7,499 रुपये है। ये दोनों नए गेमिंग कीबोर्डस अभी एक महीने के लिए खास तौर पर अमेजन पर उपलब्ध हैं और इसके बाद प्रमुख ऑनलाइन एवं खुदरा दुकानों पर उपलब्ध होंगे।

हाइपरएक्स ने जानकारी दी है नया अलॉय एलिट कीबोर्ड में चेरी एमएक्स मेकैनिकल स्विच, अलग हो जाने वाला पाम रेस्ट और आवश्यकतानुसार प्रकाश परिवर्तन जैसी विशेषताएं हैं। दोनों कीबोर्ड के लिए आवश्यकतानुसार परिवर्तन के विकल्पों को किसी सॉफ्टवेयर की मदद के बगैर ऐक्सेस किया जा सकता है, क्योंकि इनमें हाइपरएक्स गेमर्स के लिए तत्काल कनेक्ट और प्ले करने की सुविधा सुनिश्चित की गई है।

एसके गेमिंग के सीएसजीओ टीम लीडर गैब्रिएल ‘फॉलेन’ टोलीडो ने कहा, हमारे हाइपरएक्स मेकैनिकल गेमिंग कीबोर्डस पर प्रत्येक की को दबाने पर स्वाभाविक तनन एवं रिलीज उपलब्ध होती है और हमारी अंगुलियां ज्यादा तेजी से काम करती हैं। हाइपरएक्स कीबोर्डस से हमें अपने गेमिंग को अगले स्तर पर ले जाने के लिए अतिरिक्त आराम, स्टाइल और सुविधा मिलती है।

=>
=>
loading...