Regional

बिहार : आग से झुलसा परिवार, 4 लोगों की मौत

fire-1आरा | बिहार के भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात दीये से लगी आग में झुलसकर एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो बच्चे शामिल हैं। गड़हनी के थाना प्रभारी राजू कुमार ने बुधवार को बताया कि पहरपुर गांव निवासी दुखी मुसहर अपने पूरे परिवार के साथ एक झोपड़ीनुमा घर में सो रहे थे। दीये से घर में आग लग गई। आग से झुलसकर तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

कुमार ने बताया कि मृतकों में दुखी मुसहर, उनकी पत्नी, छह साल की बेटी और चार साल का बेटा शामिल हैं। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

=>
=>
loading...