NationalTop News

निगम कर्मियों ने किया केजरीवाल आवास के बाहर प्रदर्शन

नई दिल्ली | दिल्ली में नगर निगम के कर्मचारियों ने बुधवार को नियमित वेतन भुगतान की मांग को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन किया। एक प्रदर्शनकारी ने कहा, “कई महीनों से हमारा बकाया लंबित है। हमें समय पर भुगतान नहीं मिल रहा है।”

एक अन्य ने कहा, “सरकार हमें धोखा दे रही है। हमें आश्वासन दिया गया था कि हमारी मांगें जल्द पूरी की जाएंगी।” इससे पहले अक्टूबर में कर्मचारियों ने वेतन भुगतान को लेकर हड़ताल की थी। वे अनुबंध पर काम कर रहे दिहाड़ी कामगारों को नियमित करने की मांग भी कर रहे थे।

=>
=>
loading...