नई दिल्ली| बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खांसी के इलाज के लिए बेंगलुरू रवाना हो गए, जहां प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से उपचार होता है। एक अधिकारी ने बताया, “केजरीवाल पूर्वाह्न् 11.30 बजे बेंगलुरू के लिए रवाना हुए। वह अपनी खांसी के इलाज के लिए वहां 10 दिनों तक रहेंगे।”
केजरीवाल ने पिछले साल मार्च में जिंदल नेचरक्योर इंस्टिट्यूट में अपनी खांसी का इलाज करवाया था और वह इस बार भी अपने इलाज के दौरान 10 दिनों तक वहीं रहेंगे। केजरीवाल को मधुमेह है और उन्हें 2015 में खांसी और उच्च रक्त शर्करा के इलाज के लिए में अस्पताल में 12 दिनों के लिए भर्ती किया गया था। आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख 31 जनवरी को शहर में एक रैली को संबोधित कर सकते हैं।