Sports

मिश्रित युगल में बोपन्ना हुए बाहर

मेलबर्न | भारत के रोहन बोपन्ना यहां जारी साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के मिश्रित युगल वर्ग से बुधवार को बाहर हो गए। बोपन्ना और उनकी जोड़ीदार युंग जान चान को क्वार्टर फाइनल में हार मिली। भारतीय और चीनी ताइपे जोड़ी को एंजेद्रा क्लेपाक और ट्रीय हुवे ने 54 मिनट में हराया।

बोपन्ना और चान ने इस मैच में कुल 25 विनर्स लगाए जबकि उनकी विपक्षी जोड़ी ने 19 विनर्स लगाए लेकिन नौ बेजां गलतियों के कारण उन्हें हार मिली। क्लेपाक और हुवे ने इस मैच में कुल 112 अंकों में से 59 अंक अपने नाम किए। लड़कियों के एकल वर्ग के तीसरे दौर के मुकाबले में 10वीं वरीय भारत की प्रांजला वाई. को रूस की अनास्तासिया पोटापोला को हाथों 5-7, 5-7 से हार मिली।

इसी वर्ग में एक अन्य मैच में भारत की कारमान थांडी को आस्ट्रेलिया की सारा टोमिक के हाथों 6-3, 5-7, 5-7 से हार मिली। जूनियर लड़कियों के युगल क्वार्टर फाइनल में भारत की थांडी और प्रांजला को आस्ट्रेलिया की जैमी फोरलिस और मेडिसन इंगलिस के हाथों 6-7 (3), 5-7 से पराजत झेलना पड़ा।

=>
=>
loading...