National

मोदी: ‘लाला लाजपत राय की दिलेरी को याद करता हूं’

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय को उनकी 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनकी देशभक्ति ने लोगों को प्रेरणा दी। मोदी ने एक ट्वीट में लिखा, “लाला लाजपत राय की जयंती पर उनकी दिलेरी को याद करता हूं। वह दूरदृष्टि वाले शख्स थे, जिनके देशप्रेम व आदर्शो ने कई लोगों को प्रेरणा दी।”

मोदी ने यह कहते हुए ‘पंजाब केसरी’ लाला लाजपत राय के कुछ हस्तलिखित नोट भी साझा किए कि ऐसा करना लोगों के हित में होगा। वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी महान स्वतंत्रता सेनानी को श्रद्धांजलि दी। राजनाथ ने एक ट्वीट में कहा, “मैं लाला लाजपत राय को उनकी 150वीं जयंती पर नमन करता हूं। लालाजी ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान भारतीय युवाओं में देशभक्ति की अलख जगाई।” उन्होंने लिखा, “लाला लाजपत राय निष्कलंक चरित्र के नेता थे, जिन्होंने मातृभूमि की आजादी के लिए अथक कार्य किए। मैं लालाजी को नमन करता हूं।”

=>
=>
loading...