Regional

झारखंड: बारूदी सुरंग में विस्फोट से 7 की मौत

landmine-blast1PTIरांची | झारखंड के पलामू जिले में बुधवार शाम एक बारूदी सुरंग की चपेट में आने से पांच पुलिसकर्मी शहीद हो गए और दो नागरिकों की भी मौत हो गई। पुलिस ने गुरुवार को कहा कि बारूदी सुरंग प्रतिबंधित माओवादी समूह सीपीआई-माओवादी ने बिछाई थी। बारूदी सुरंग विस्फोट पलामू जिले के कालापहाड़ी इलाके के निकट हुआ। विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि उसकी गूंज पास के गांवों तक में सुनाई दी।

10 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को लेकर जा रहा एक वाहन बुधवार शाम करीब 5.30 बजे इस बारूदी सुरंग की चपेट में आ गया था। इसमें छह पुलिसकर्मी घायल हुए। उन्हें बुधवार रात विमान से रांची के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

=>
=>
loading...