मेलबर्न। सातवी बार फाइनल में पहुंची विश्व की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त महिला टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स। सेरेना गुरुवार को साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के एकल वर्ग के फाइनल में पहुंच गईं हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक सेरेना ने सातवीं बार इस आयोजन के फाइनल में जगह बनाने की दिशा में चौथी वरीय पोलैंड की एगनिस्का राडवांस्का को 6-0, 6-4 से हराया।
सेरेना सातवीं बार इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची और अपना शत-प्रतिशत रिकार्ड कायम रखते हुए फाइनल में जगह बनाई। इस साल सेरेना ने अपने शुरुआती छह मैचों में एक भी सेट नहीं गंवाया। राडवांस्का के खिलाफ सेरेना ने पहले सेट में कुल 18 एस लगाए और सिर्फ चार बेजां गलतियां कीं। उनके नाम कुल 42 विनर्स रहे।
मैच के बाद सेरेना ने कहा, “मुझे आस्ट्रेलिया से प्यार है। यहां के दर्शकों ने मुझे हमेशा प्यार दिया है। यह स्थान मेरे लिए शानदार रहा है। हर कोई यह सोच रहा था कि मैंने चार महीने का ब्रेक लिया है लेकिन मैं यहां खुद को साबित करना चाहती थी। मैं यहां बेहतर खेल दिखाना चाहती थी और मैंने ऐसा ही किया।”