National

बिहार : गंडक नदी में नाव डूबी, 6 लापता

छपरा, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)| बिहार के सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र में सोमवार को गंडक नदी में एक नाव अनियंत्रित होकर पलट गई। नाव पर सवार छह लोग लापता हो गए, जबकि अन्य छह लोग तैरकर नदी से निकल आए। लापता लोगों की तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार, भगवानपुर और फतेहपुर गांव के करीब 12 लोग एक छोटी सी नाव पर सवार होकर, नदी पारकर मवेशियों के लिए चारा काटने जा रहे थे। इसी दौरान नाव नदी की मुख्यधारा में हिचकोले खाने के बाद डूब गई।

सारण के पुलिस अधीक्षक हरिकिशोर राय ने बताया कि ग्रामीणों के मुताबिक नाव पर क्षमता से अधिक लोग सवार थे। इस दुर्घटना में नाव पर सवार छह लोग लापता बताए जा रहे हैं, जबकि छह लोग हादसे के बाद तैरकर नदी से निकल आए।

उन्होंने बताया कि लापता लोगों की तलाश की जा रही है। घटनास्थल पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई है। राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। तैरकर बाहर निकले लोगों को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

=>
=>
loading...