Entertainment

जरीना वहाब निभाएंगी दीप्ती नवल की बहन का किरदार

zarina_wahab_himatwala_post_1342416166मुंबई | अभिनेत्री जरीना वहाब अब आगामी टेलीविजन शो ‘मेरी आवाज ही पहचान है’ में दीप्ती नवल की बहन के किरदार में नज़र आएंगी। संगीत जगत पर आधारित इस शो में तीन पीढ़ियां दर्शायी जाएंगी। इस शो में दो पाश्र्व गायिकाओं कल्याणी और उनकी बहन के जीवन के सफर को दर्शाया जायेगा , जो बाद में एक-दूसरे की प्रतिद्वंदी बन जाती हैं।

अपने किरदार के बारे में बात करते हुए जरीना ने कहा, “मैं ऐसा शो करना चाहती थी, जो लाभप्रद हो। मैं किचन की राजनीति वाले शो में हिस्सा नहीं लेना चाहती। इस शो की कहानी और कलाकार बेहतरीन हैं।” जरीना ने कहा, “दीप्ती के साथ काम करना बहतरीन होगा, जो मेरी समकालीन हैं।” अभिनेता सूरज पंचोली की मां जरीना ने हाल ही में मातृत्व को समर्पित एक संगीत वीडियो ‘विद लव मां’ में भी अभियन किया है।

=>
=>
loading...