मेलबर्न | मेलबर्न टी 20 के दूसरे मैंच में आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को भारत के साथ जारी मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। भारत ने एडिलेड में खेले गए पहले मैच में आस्ट्रेलिया को 37 रनों से हराया था। भारत को हालांकि इससे पहले खेले गए पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज में 1-4 की शर्मनाक हार मिली थी।
इस मैच में आस्ट्रेलिया के लिए तीन खिलाड़ी टी-20 क्रिकेट में पदार्पण कर रहे हैं। ये खिलाड़ी हैं-नेथन लॉयन, एंड्रयू टाइ और स्कॉट बोलैंड। ग्लेन मैक्सवेल और जॉन हेस्टिंग्स को अंतिम एकादश में जगह मिली
भारतीय टीम अपरिवर्तित है।
टीमें :
आस्ट्रेलिया : शॉन मार्श, एरॉन फिंच (कप्तान), क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, शेन वॉटसन, जेम्स फॉल्कनर, मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), जॉन हेस्टिंग्स, नेथन लॉयन, एंड्रयू टाइ और स्कॉट बोलैंड।
भारत : शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान/विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचन्द्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आशीष नेहरा।