Entertainment

राजकुमार राव से ईष्र्या होती है : मनोज

05-Manoj-Bajpayeeमुंबई | मनोज व राजकुमार इस वक्त हंसल मेहता निर्देशित आगामी फिल्म ‘अलीगढ़’ में साथ काम कर रहे हैं। मंझे हुए अभिनेता मनोज बाजपेयी का कहना है कि उन्हें अपने सह-अभिनेता राजकुमार राव से बहुत ईष्र्या होती है, इस वक्त हिंदी सिनेजगत में जिस तरह की फिल्में बन रही हैं, राजकुमार उनमें अभिनय करने में सक्षम हैं। मनोज ने गुरुवार को फिल्म के ट्रेलर लांच पर कहा, “राजकुमार एक ऐसे कलाकार हैं, जिनसे मुझे ईष्र्या होती है क्योंकि फिल्म उद्योग में वर्तमान में अच्छी फिल्में बन रही हैं और हंसल मेहता जैसे निर्देशक इन्हें बना रहे हैं। उनका(राजकुमार) फिल्म जगत में पदार्पण बिल्कुल सही समय में हुआ है।”

मनोज ने कहा, “मेरे जैसे बहुत से कलाकारों ने इस तरह की फिल्मों की पटकथा के इंतजार में घर में बैठकर समय बिताया है और इस तरह की फिल्में बहुत कम होती हैं।” ‘अलीगढ़’ में मनोज एक समलैंगिक प्रोफेसर की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं, राजकुमार पत्रकार की भूमिका में हैं। इस फिल्म की पटकथा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर श्रीनिवास रामचंद्र सीरस के साथ 2010 में हुई सच्ची घटना पर आधारित है।

=>
=>
loading...