Science & Tech.

कर्नाटक में 4जी सेवा का विस्तार करेगा आईडिया सेल्युलर

Idea-4Gबेंगलुरू | 4जी सेवा में अब कर्णाटक भी शामिल हो गया है। गुरुवार को आईडिया सेल्युलर ने बेंगलुरू सहित कर्नाटक के 24 जिलों के 39 शहरों में 4जी सेवा के विस्तार की घोषणा की। आइडिया के उप प्रबंध निदेशक अंबरीश जैन ने एक बयान में कहा, “दिसंबर 2015 के आखिरी सप्ताह से अब तक आइडिया ने भारत के सात प्रमुख बाजारों में 4जी नेटवर्क शुरू कर दिया है। मार्च 2016 तक हमारी सेवाएं तीन अन्य बाजारों महाराष्ट्र और गोवा, पूर्वोत्तर तथा ओडिशा तक भी फैल जाएगी।”

उन्होंने बताया कि जून 2016 तक हमारा 4जी नेटवर्क 10 दूरसंचार क्षेत्रों में 750 शहरों तक फैल जाएगा। गुरुवार से चन्नारायपटना, उदयवारा (सीटी), हरिहर, कुनिगल, मुलबगल और तोरांगल में भी 4जी सेवा शुरू हो जाएगी। बयान के मुताबिक, आईडिया ने मार्च 2016 के अंत तक 18 और शहरों में 4जी सेवा देने का लक्ष्य रखा है। इस तरह कर्नाटक के कुल 61 शहरों तक इस सेवा का विस्तार हो जाएगा। आइडिया के कर्नाटक में कुल 86 लाख उपभोक्ता हैं।

=>
=>
loading...