बीजिंग । ताइवान की अर्थव्यवस्था 2015 में सालाना आधार पर 0.85 प्रतिशत बढ़ी है, जो पूर्वानुमान से कम और छह साल के निचले स्तर पर है। सांख्यिकी एजेंसी के मुताबिक, 2015 में ताइवान का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 15,650 अरब ताइवान डॉलर (466 अरब डॉलर) और प्रति व्यक्ति जीडीपी 22,344 डॉलर रही है। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक सालाना आधार पर 0.31 प्रतिशत घटा है, जिसमें 2009 के बाद पहली बार गिरावट आई है।
साल 2015 की तीसरी तिमाही में ताइवान की जीडीपी में गिरावट दर्ज की गई, जो 2009 की चौथी तिमाही के बाद पहली तिमाही गिरावट है। नवंबर महीने में 2015 की आर्थिक विकास दर बढ़कर 1.06 प्रतिशत पर पहुंचने का अनुमान जताया गया था। आंकड़ों के मुताबिक उम्मीद से कम निर्यात और निजी खपत की वजह से 2015 की चौथी तिमाही में भी देश की अर्थव्यवस्था में 0.28 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई।