ल्हासा । तिब्बत ने अगले पांच साल में पर्यावरण सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाने की योजना बनाई है। तिब्बत पर्यावरण सुरक्षा विभाग के निदेशक नोर्जयेल ने बताया कि प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन में तिब्बत के अधिकारियों की जांच की जाएगी और जिनके फैसलों से पर्यावरण को क्षति पहुंची है, उन्हें दंड़ित किया जाएगा।
मौजूदा समय में लगभग 70 प्रतिशत भूमि को किसी भी तरह के इस्तेमाल में लाने पर प्रतिबंध है लेकिन केवल सीमित विकास कार्य करने के लिए ही मंजूरी दी गई है। कई सालों तक तिब्बत में लोहे, इस्पात, रसायन और कागज उद्योगों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहा।
=>
=>
loading...