Science & Tech.

सौर संयंत्र से लैस होंगे झारखंड के 100 सरकारी भवन

solar plant , equipped , government, buildings,Jharkhandरांची | झारखंड में शुक्रवार को एक अधिकारी ने जानकारी दी की ऊर्जा विभाग 100 सरकारी भवनों पर रूफटॉप सौर बिजली संयंत्र स्थापित करेगा। झारखंड के ऊर्जा सचिव के.जी. रहाटे ने यहां संवाददाताओं से कहा, “खुटी जिला न्यायालय देश का पहला न्यायालय होगा, जिसकी छत पर सौर बिजली संयंत्र स्थापित होगा। इसी तरह 100 सरकारी भवनों में भी ग्रिड से जुड़े हुए रूफटॉप सौर बिजली संयंत्र स्थापित किए जाएंगे।”

उन्होंने कहा, “राज्य में छोटी पनबिजली परियोजनाओं के लिए 68 संभावित स्थलों की पहचान की गई है।” उन्होंने कहा कि देवघर और बासुकीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग अब सौर बिजली से रौशन हो रहा है। ऊर्जा विभाग ने राज्य में छठी से 10वीं कक्षा के छात्रों को 32 हजार एलईडी सौर टेबल लैंप वितरित किए हैं। ऊर्जा सचिव ने यह भी कहाकि 29,494 में से 26,976 गांवों तक बिजली पहुंचा दी गई है। शेष गांवों में भी इस साल के अंत तक बिजली पहुंचा दी जाएगी।

=>
=>
loading...