National

राहुल गांधी न करें लाशों पर राजनीति : भाजपा

2015_10$largeimg13_Oct_2015_164421773नई दिल्ली| भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को दलित शोध छात्र रोहित वेमुला मामले में राजनीति न करने की सलाह दी और कहा कि उन्हें लाशों पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। गौरतलब है कि हैदराबाद विश्वविद्यालय के दलित शोध छात्र रोहित वेमुला ने दो हफ्ते पहले फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी और उसके बाद देशभर में दलित प्रताड़ना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। राहुल हैदराबाद विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ शुक्रवार आधी रात को आंदोलन में शामिल हुए।

भाजपा प्रवक्ता संवित पात्रा ने कहा कि यह दलित बनाम गैर दलित का मामला नहीं है, बल्कि राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश है। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी को सकारात्मक राजनीति करनी चाहिए न कि किसी की लाश पर राजनीति कर लाभ उठाना चाहिए। गांधी अपनी जिम्मेदारी से भागते हैं और दूसरों के आन्दोलन में घुस जाते हैं। इसीलिए मैं कहता हूं कि राहुल गांधी और जिम्मेदारी एक साथ नहीं चल सकते।” पात्रा ने इसके अलावा राहुल पर मालदा मामले में चुप्पी साधने का आरोप लगाया और हरियाणा में दलितों के जिन्दा जलाए जाने का मसला भी उठाया।

उन्होंने कहा कि क्या राहुल गांधी ने उन चार दलितों के लिए आंसू बहाए, जिन्हें हरियाणा में जिन्दा जला दिया गया था। वे हमेशा चुनकर आंसू बहाते हैं। मालदा में क्या हालात हैं, यह हर कोई जानता है, लेकिन क्या राहुल गांधी कभी मालदा गए? गांधी ने शनिवार को एक बार फिर हैदराबाद विश्वविद्यालय के छात्रों के आन्दोलन में हिस्सा लिया जो कि भूख हड़ताल पर हैं। उन्होंने छात्रों द्वारा परिसर में निकाले गए मोमबत्ती जुलूस में हिस्सा लिया। वह शनिवार को रोहित वेमुला के जन्मदिन पर उन चार छात्रों के साथ धरने पर बैठे हैं, जिन्हें रोहित के साथ ही बर्खास्त किया गया था। उनके अलावा दर्जनों छात्र भी भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं और कुलपति अप्पा राव के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

=>
=>
loading...