National

राष्ट्रपति के नाम से facebook पर चल रहे 2 फर्जी पेज, आरटीआई से हुआ खुलासा

लखनऊ। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम से फर्जी फेसबुक बनाकर अवैध प्रयोग करने का मामला प्रकाश में आया है।

नोएडा के आरटीआई कार्यकर्ता रंजन तोमर ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम से बने हुए दो फेसबुक पेज के बारे में राष्ट्रपति भवन से जानकारी मांगी थी। इसमें राष्ट्रपति भवन ने इन दोनों पेजों को अवैध बताया। राष्ट्रपति भवन ने इस पर कार्रवाई करते हुए दोनों पेजों को फेसबुक से हटवा दिया।

तोमर ने बताया कि राष्ट्रपति भवन ने उन्हें बताया कि यह राष्ट्रपति के आधिकारिक पेज नहीं है और वह किसी भी तरह उनसे जुड़े हुए नहीं हैं।

राष्ट्रपति भवन ने कहा कि समय-समय पर इस तरह के पेज के खिलाफ कार्रवाई की जाती है, उसी तरह इन पेजों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद राष्ट्रपति भवन ने दंडात्मक कार्यवाही करते हुए इन दोनों ही पेज को फेसबुक से हटवा दिया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH