Sports

आस्ट्रेलियन ओपन में मिली सेरेना को हार , केरबर बनीं चैम्पियन

Serena lost Australian Open, Kerber became the championमेलबर्न | छठी विश्व वरीयता प्राप्त जर्मनी की टेनिस स्टार एंजेलिक केरबर ने शनिवार को मेलबर्न पार्क में बड़ा उलटफेर करते हुए सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त अमेरिकी दिग्गज सेरेना विलियम्स को हराकर महिला एकल वर्ग का खिताब जीत लिया। केरबर के करियर का यह पहली ग्रैंड स्लैम खिताब है। केरबर ने रॉड लेवर अरेना में हुए महिला एकल वर्ग के फाइनल मुकाबले में छह बार की चैम्पियन सेरेना को तीन सेटों तक खिंचे मुकाबले में 6-4, 3-6, 6-4 से हराया।

केरबर को हालांकि 21 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकीं सेरेना के खिलाफ दो घंटा दो मिनट तक संघर्ष करना पड़ा। पहला सेट गंवाने के बाद सेरेना ने अच्छी वापसी की और दूसरा सेट जीतकर स्कोर बराबर कर लिया। तीसरे सेट में सेरेना ने 56 मिनट तक जबरदस्त संघर्ष किया, हालांकि केरबर ने धैर्य नहीं खोया और अंतत: अपने करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल कर ली। सेरेना का आस्ट्रेलियन ओपन में यह सातवां फाइनल था, जिसमें उन्हें पहली बार हार मिली है।

=>
=>
loading...