NationalTop News

गुरुवार को मसूरी जाएंगे पीएम मोदी, छात्रों के साथ करेंगे योग

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री अकादमी जाएंगे। यहां भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाता है। मोदी यहां भावी अफसरों से रू-ब-रू होंगे। इसी के साथ अगले दिन वह अकादमी के फाउंडेशन कोर्स के आईएएस प्रशिक्षुओं को भी संबोधित करेंगे।

बताया जा रहा है कि पीएम मोदी केंद्रीय विद्यालय, मसूरी के 33 विद्यार्थियों के साथ योग भी करेंगे। मोदी के दौरे को देखते हुए यहां सुरक्षा के तगड़े प्रबंध किये जा रहे हैं। पुलिस-प्रशासन चप्पे चप्पे पर नज़र रखे हुए है। होटलों की गहनता से जांच की जा रही है। साथ ही विदेशी पर्यटकों का भी रेकॉर्ड खंगाला जा रहा है।

आपको बता दें कि हाल ही में पीएम मोदी उत्तराखंड के दौरे पर गए थे. केदारनाथ के कपाट बंद होने से पहले पीएम ने केदारनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की थी. मोदी ने केदारपुरी के जीर्णोद्धार की शुरुआत भी की थी।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH