Sports

जीका से ओलंपिक को कोई खतरा नहीं : रियो मेयर

EduardoPaesरियो डी जेनेरियो | रियो डी जेनेरियो के मेयर एडुआडरे पेस ने भरोसा दिलाया है कि जीका वायरस से आगामी ओलंपिक खेलों को कोई खतरा नहीं है। मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, ओलंपिक खेलों का आयोजन ब्राजील में अगस्त में होगा और उस वक्त जीका वायरस फैलाने वाले मच्छर नहीं पनपते हैं। मेयर ने अपनी बात रखते हुए कहा, “निसंदेह जीका एक समस्या है, लेकिन यह ओलंपिक खेलों के लिए नहीं, बल्कि हमारे लिए इस समय एक समयस्या है।”

उन्होंने कहा कि नगर परिषद वर्तमान में ओलंपिक के लिए इमारतों, स्टेडियमों और आवासी ठिकानों पर मच्छर मारने की दवाओं का छिड़काव कराने का काम जारी है। पूरे देश में जीका वारयस के प्रकोप के कारण ब्राजील में इस वक्त आपात स्थिति है। जीका वायरस एडीज प्रजाति के मच्छरों के काटने से फैलता है। एडीज मच्छर डेंगू फैलाने वाले मच्छरों की तरह रुके हुए साफ पानी में पनपता है। डेंगू के मच्छर की तरह ही यह भी दिन में ही काटते हैं। ब्राजील में अक्टूबर 2015 से अब तक जीका वायरस की वजह से करीब 4,200 बच्चे माइक्रोसेफेली(एक बीमारी) के साथ जन्मे हैं।

=>
=>
loading...