National

एम्स डॉक्टरों का वेतन लटकाए रखना दुर्भाग्यपूर्ण : स्वराज इंडिया

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)| स्वराज इंडिया ने एम्स रेजिडेंट डॉक्टरों द्वारा जनवरी, 2016 से लंबित सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा को लागू करने की मांगों का समर्थन किया है और कहा कि एम्स के रेजिडेंट डॉक्टरों के वेतन को 18 महीनों से लटकाए रखना दुर्भाग्यपूर्ण है।

एम्स रेजिडेंट डॉक्टर लंबित सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा को लागू करने में देरी को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

स्वराज इंडिया के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनुपम ने केंद्र सरकार पर स्वास्थ्य क्षेत्र में गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा, देश के सबसे विश्वसनीय अस्पताल एम्स के रेजिडेंट डॉक्टरों के जायज वेतन को 18 महीनों से लटकाए रखना दुर्भाग्यपूर्ण है। पार्टी एम्स रेजिडेंट डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शन के निर्णय की सराहना करती है।

उन्होंने कहा, स्वराज इंडिया उन सभी डॉक्टरों को सलाम करता है, जो भूख-हड़ताल करते हुए भी अस्पताल में अपनी सेवाएं (ड्यूटी) जारी रखी है। ताकि अस्पताल में आए मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। डॉक्टरों का निर्णय सराहना के योग्य है। स्वराज इंडिया एम्स रेजिडेंट डॉक्टरों के इस मांग के साथ मजबूती से खड़ा है।

=>
=>
loading...