BusinessNationalTop News

43 रुपये लीटर मिलेगा पेट्रोल, अगर पीएम मोदी मान लें इनकी बात

नई दिल्ली। पूरा देश इन दिनों पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से परेशान है। ऐसे में मोदी सरकार अपने ही एक मंत्री का सुझाव मान ले तो पेट्रोल के दाम 43 रूपये लीटर हो जाएंगे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सुझाव दिया है कि अगर पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में ला दिया जाए तो पेट्रोल की कीमतें घटकर महज 43 रूपये लीटर रह जाएंगी। फडणवीस ने कहा कि पेट्रोल डीजल को जीएसटी के अंदर लाते ही इसपर 28 फीसदी ही टैक्स लगेगा।

यह भी देखें: पीएम मोदी की सैलरी से भी ज्यादा है मुकेश अंबानी के ड्राइवर की तनख्वाह

पेट्रोल पर 28 फीसद टैक्स लगने के बाद इसकी कीमतें मात्र 43 रुपये प्रति लीटर हो जाएंगी। डीजल भी आपको मात्र 41 रूपए प्रति लीटर के करीब मिल सकता है। देवेन्द्र फडणवीस ने यह बात मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में कही।

उन्होंने कहा कि आम आदमी को केंद्र सरकार ने बड़ी राहत दी है। उन्होनें बताया कि सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी को 2 रुपये घटा दिया है। महाराष्ट्र सरकार ने भी डीजल पेट्रोल पर लगने वाले वैट को घटा दिया है। गौरतलब हो पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के अंतर्गत लाने की मांग भारत सरकार में पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान भी कर चुके हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH