NationalTop News

मोदी सुनाएंगे मोबाईल में मन की बात

28mann-ki-baatनई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मन की बात सुनाने का मौका अब मोबाईल के ज़रिए दिया। मोदी ने रेडियो पर 16वीं बार मन की बात करने के दौरान 8190881908 नंबर देकर मोबाईल में सुनने का ऑप्शन जारी किया। इतना ही नहीं रविवार की शाम तक उनके पास कुल 4 लाख मिस्ड कॉल कुछ ही घंटे के भीतर आई। ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, एक सीनियर अफसर ने बताया, ”रविवार देर शाम तक 4 लाख मिस्ड कॉल्स आए। इसमें 25 हजार तो रेडियो पर प्रोग्राम खत्म होते ही पहले ही घंटे में आ गए। अभी भी कॉल्स आ रहे हैं।”

मोदी का मन की बाद इन दोनो काफी लोकप्रिय होता जा रहा है। लेकिन इंटरनेट मई रही लगातार दिक्कतों के कारण गांवों में लोग इसे नहीं सुन पाते। इसलिए मोबाइल पर मिस्ड कॉल देकर इससे सुनने का ऑप्शन दिया गया है। सरकारी अफसर ने बताया, ”अगर कोई 11 बजे सुबह प्रोग्राम नहीं सुन पाता है, तो भी उसके पास ऑप्शन रहेंगे। शहर के लोग इंटरनेट पर मन की बात सुन लेते हैं, पर गांव के लोग इंटरनेट की दिक्कत के चलते नहीं सुन पाते। इसलिए यह ऑप्शन लाया गया।”

=>
=>
loading...