Entertainment

‘कुंग फू पांडा 3’ ने उत्तरी अमेरिका बॉक्सऑफिस पर मचाया धमाल

kung-fu-panda-3लॉस एंजेलिस। उत्तरी अमेरिका के बॉक्स ऑफिस पर इस सप्ताह रिलीज हुई ‘कुंग फू पांडा 3’ ने धमाल मचा दिया। फॉक्स एंड ड्रीमवर्क एनीमेशन द्वारा निर्मित इस फिल्म को अमेरिका और कनाडा में 3,955 स्थानों पर रिलीज किया गया। इस फिल्म के करीब 4.1 करोड़ अमेरिका डॉलर के टिकटों की बिक्री हुई है।

हालांकि, पिछले साल रिलीज हुई एनिमेटेड फिल्म ‘होम’ (52.1 करोड़ डॉलर) के मुकाबले ‘कुंग फु पांडा 3’ के सप्ताह की शुरुआत 27 प्रतिशत कम हुई। 2011 में रिलीज हुई फिल्म ‘कुंग फू पांडा 2’ ने पहले सप्ताह में ही 47.7 करोड़ डॉलर की कमाई कर ली थी। ‘कुंग फू पांडा 3’ को सिनेमास्कोर से ‘ए’ रैटिंग और टोटेन टोमाटोस में अलोचकों से 80 प्रतिशत अच्छी रैटिंग मिली है।

=>
=>
loading...