National

राज्यपाल की महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की अपील

abf2c459e17ef8ebe15eefd1c20d3bd3जम्मू | जम्मू एवं कश्मीर में सरकार बनाने को लेकर असमंजस की स्थिति बढ़ती देख राज्यपाल एन.एन. वोहरा ने सोमवार को पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को एक पत्र फैक्स किया। जिसमे उन्होंने मुलाकात की अपील की है। इसमें उन्होंने उनसे मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सैयद के निधन के बाद राज्य में उत्पन्न राजनीतिक हालात पर चर्चा करने की अपील की।

मुफ्ती मुहम्मद का सात जनवरी को देश की राजधानी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया। जम्मू एवं कश्मीर में राजनीतिक संकट रविवार को उस समय और गहरा गया, जब पीडीपी अध्यक्ष ने अपनी पार्टी के नेताओं से कहा कि वह ‘बेवजह’ मुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार नहीं हैं। महबूबा ने पीडीपी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच के गठबंधन के एजेंडे के क्रियान्वयन पर केंद्र सरकार से एक निश्चित समय के भीतर आश्वासन मांगा है।

=>
=>
loading...