National

शहीदों की याद में कोलकाता में बीएसएफ हॉफ मैराथन

कोलकाता, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)| सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के शहीद हुए जवानों की याद में रविवार को दक्षिण बंगाल फ्रंटियर ने हॉफ मैराथन का आयोजन किया।

कोलकाता के रेड रोड इलाके में आयोजित इस मैराथन में महिला और पुरुषों ने हिस्सा लिया।

बीएसएफ द्वारा आयोजित 21 किलोमीटर की इस हॉफ मैराथन को भारतीय सेना के पूर्वी कमान के प्रमुख, लेफ्टिनेंट जनरल अभय कृष्णा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इसके अलावा, 10 किलोमीटर की रेस को पश्चिम बंगाल की खेल मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला ने हरी झंडी दिखाई।

एक प्रवक्ता ने कहा, मैराथन में कोलकाता के स्थानीय निवासियों ने भी हिस्सा लिया। इस रेस में कुल 2732 लोगों ने भाग लिया।

इसके अलावा, इसमें सैन्य बल के अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों और विभिन्न सैन्य बलों के जवानों ने भी हिस्सा लिया।

प्रवक्ता ने कहा, इस मैराथन के लिए लोगों द्वारा किए गए पंजीकरण से कुल 12 लाख रुपये की राशि इकट्ठा की गई है, जिसे नई दिल्ली में स्थित बीएसएफ के मुख्यालय में शहीदों के फंड में जमा किया जाएगा।

=>
=>
loading...