National

शनिदेव के पूजन का सभी को अधिकार : नृत्यगोपाल दास

18sumanphoto3लखनऊ | महाराष्ट्र के शनि शिंगणापुर स्थित शनिधाम मंदिर में महिलाओं के पूजन को लेकर उठे विवाद पर श्रीराम जन्मभूमि न्यास के महंत नृत्यगोपाल दास ने कहा है कि शनिदेव के पूजन का सभी को अधिकार है। महंत नृत्यगोपाल दास ने कहा है कि पूजन में किसी के साथ किसी प्रकार का भेद-भाव नहीं है, लेकिन देवता के पूजन में देवता की तरह पूजा होना चाहिए। पूजन में पवित्रता आवश्यक है। पवित्रता के साथ कोई भी पूजन कर सकता है।

द्वारकापीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद के शनि देवता नहीं, ग्रह हैं, के बयान पर दास ने कहा कि “ग्रह तो वह हैं ही। भगवान सत्यनारायण के पूजन में भगवान शालिग्राम की प्रधानता होते हुए भी नवग्रह का पूजन सर्वप्रथम होता है। वैसे भी सभी में भगवान का स्वरूप है। पूजन करना गलत नहीं है।” गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से महाराष्ट्र के शनि शिंगणापुर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर विवाद चल रहा है।

=>
=>
loading...