International

जेयर्ड कुश्नर ने किया था सऊदी अरब का अघोषित दौरा

वाशिंगटन, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दामाद और उनके वरिष्ठ सलाहकार जेयर्ड कुश्नर मध्यपूर्व में शांति पर चर्चा जारी रखने के लिए पिछले सप्ताह सऊदी अरब के अघोषित दौरे पर गए थे। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि इस दौरान कुश्नर के साथ उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डीना पावेल और अंतर्राष्ट्रीय चर्चा के लिए विशेष प्रतिनिधि जेसन ग्रीनब्लॉट भी थे।

कुश्नर बुधवार को सऊदी अरब के लिए रवाना हुए और शनिवार शाम को लौट आए।

अधिकारी ने हालांकि यह जानकारी नहीं दी कि कुश्नर ने सऊदी अरब में किससे मुलाकात की।

सीएनएन के मुताबकि, कुश्नर इजरायल, फिलीस्तीन, मिस्र, संयुक्त अरब अमीरात, जॉर्डन और सऊदी अरब के अधिकारियों के साथ कई बार चर्चाएं कर चुके हैं।

ट्रंप के आठ जनवरी को राष्ट्रपति पद संभालने के बाद से कुश्नर का यह सऊदी अरब का तीसरा दौरा रहा।

वह इससे पहले मई में राष्ट्रपति के प्रतिनिधिमंडल के साथ और उसके बाद अगस्त में सऊदी अरब गए थे।

ट्रंप ने मई में अमेरिका और सऊदी अरब के बीच 110 अरब डॉलर के हथियार समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। इस समझौते में कुश्नर ने अहम भूमिका निभाई थी।

=>
=>
loading...