Regional

हैदराबाद: कड़ी सुरक्षा, शांतिपूर्वक हो रहे नगर निगम के चुनाव

5947_ghmc pollingहैदराबाद | हैदराबाद म्युनिसिपल कार्पोरेशन (जीएचएमसी) के लिए मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार को शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक चलेगा। शहर में 7,802 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चुनाव मैदान में उतरे 1,333 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत का फैसला 34,53,910 महिलाओं सहित कुल 74,23,980 मतदाताओं के हाथ में है।

मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो, इसके लिए चुनाव अधिकारियों ने व्यापक इंतजाम किए हैं और 30,000 से अधिक सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है। मतदान प्रक्रिया सुचारु ढंग से चले यह सुनिश्चित करने के लिए 46,545 कर्मियों को लगाया गया है।

राज्य निर्वाचन आयोग 3,200 संवेदनशील मतदान केंद्रों पर इंटरनेट से मतदान करा रहा है। आयोग के अधिकारी और पुलिस भी मतदान प्रक्रिया पर नजर रख रहे हैं। राज्य सरकार ने सभी दफ्तरों, शैक्षणिक संस्थानों, दुकानों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में अवकाश घोषित किया है।

=>
=>
loading...