Sports

अब मेसी नहीं दिखेंगे ओलंपिक 2016 में

images (1)ब्यूनो आयर्स। अर्जेटीना के कोच गेराडरे मार्टिनो ने सोमवार को यह घोसणा की है की अर्जेटीना के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी इस साल रियो डी जेनेरियो में होने वाले 2016 ओलंपिक खेलों में अर्जेटीना की राष्ट्रीय टीम के साथ नहीं खेल पाएंगे।राष्ट्रीय टीम के कोच ने ब्यूनो आयर्स की राजधानी में स्थानीय रेडियो स्टेशन ‘ला रेड’ को बताया, “इस साल के दौरान टीम में कई प्रतियोगिताओं के कारण मेसी ओलंपिक खेलों में शामिल नहीं हो पाएंगे।”

स्पेन के बार्सिलोना क्लब के 28 वर्षीय स्टार खिलाड़ी मेसी ने 2008 में आयोजित बीजिंग ओलंपिक में राष्ट्रीय टीम में खेला था और टीम ने स्वर्ण पदक हासिल किया था। मार्टिनो ने कहा कि वह बेहतरीन खिलाड़ियों से भरपूर एक टीम बनाएंगे, जो अर्जेटीना की राष्ट्रीय टीम के भविष्य को दर्शाएंगे।

=>
=>
loading...