National

भारत-इथोपिया व्यापार समझौते को मंत्रिमंडल की मंजूरी

नई दिल्ली, 1 नवंबर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को व्यापार और आर्थिक सहयोग को सुदृढ़ करने व बढ़ावा देने के लिए भारत और इथोपिया के बीच व्यापार करार को पूर्व प्रभाव के साथ मंजूरी प्रदान कर दी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की चार से छह अक्टूबर तक इथोपिया की राजकीय यात्रा के दौरान पांच अक्टूबर को व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, यह व्यापार समझौता, 1982 में हस्ताक्षरित हुए करार का स्थान लेगा। इस करार में व्यापार, आर्थिक सहयोग, निवेश और तकनीकी क्षेत्र में प्रोत्साहन के लिए सभी आवश्यक उपायों का प्रावधान किया गया है।

=>
=>
loading...