NationalScience & Tech.

शिक्षकों को सशक्त बनाएगी डेल, सीईएनटीए के साथ साझेदारी

नई दिल्ली, 2 नवंबर (आईएएनएस)| डेल इंडिया ने डेल आरम्भ की पहुंच को व्यापक करते हुए गुरुवार को शिक्षा की अपनी पहल के लिए गैर-लाभकारी शिक्षक प्रत्यायन केंद्र (सीईएनटीए) के साथ साझेदारी की। इस साझेदारी का लक्ष्य शिक्षकों को डिजिटली सशक्त भविष्य के शिक्षक बनाने के लिए उनके कौशल का विकास करना है।

डेल इंडिया की विपणन निदेशक रितु गुप्ता ने एक बयान में कहा, सीईएनटीए के साथ साझेदारी से हम उत्साहित हैं। यह एक अनोखा मंच है जोकि शिक्षकों को मान्यता देता है और उनको पुरस्कृत करता है।

सीईएनटीए की संस्थापक-निदेशक अंजली जैन ने कहा, हमारी संयुक्त भागीदारी से संभावित प्रभाव को देखने के लिए हम उत्साहित हैं।

=>
=>
loading...