नई दिल्ली | मंगलवार को उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ब्रुनेई के सुल्तान हसनलाल बोलकियाह से मुलाकात की। मुलाकात ब्रुनेई की राजधानी बंदर सेरी बेगावान में हुई। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने एक ट्वीट में कहा कि उपराष्ट्रपति ने हसनलाल बोलकियाह और शहजादे अल मुहतदी बिल्लाह से मुलाकात की। उन्होंने मुलाकात से संबंधित तस्वीरें भी ट्वीट की हैं।
अंसारी सोमवार को ब्रुनेई और थाईलैंड की पांच दिन की यात्रा पर रवाना हुए थे। यह किसी भी भारतीय उपराष्ट्रपति की पहली ब्रुनेई यात्रा है। साथ ही किसी भारतीय उपराष्ट्रपति की यह 50 साल में होने वाली थाईलैंड की पहली यात्रा है।
=>
=>
loading...