International

कोलंबिया ने कोकीन उत्पादन घटाने के समझौते पर हस्ताक्षर किए

बोगोटा, 4 नवंबर (आईएएनएस)| कोलंबिया ने कोकीन के उत्पादन को घटाने के लिए संयुक्त राष्ट्र के साथ 30 करोड़ डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र के मादक पदार्थ एवं अपराध (यूएनओडीसी) ऑफिस के अनुसार, जो किसान कोकीन को बनाने के लिए कच्चे पर्दाथ के रूप में इस्तेमाल होने वाले कोको को उगाना बंद करके सुरक्षित फसलों की तरफ बढ़ेंगे, उन्हें मुआवजा दिया जाएगा।

यूएनओडीसी प्रमुख यूरी फेदोतोव ने वियना में शुक्रवार को कहा, यह ऐतिहासिक समझौता कोलंबिया में कोका की खेती को बंद करने एवं किसानों को वैकल्पिक विकास को अपनाने में मदद करने के लिए एक अनूठा अवसर प्रदान करेगा। शांति की खोज के लिए उन अपराधों का ठोस समाधान निकालने की आवश्यकता है जोकि संघर्ष को बढ़ावा देते हैं।

वर्तमान में जो किसान कोका का उत्पादन रहे हैं, वे प्रत्येक हेक्टेयर 300 डॉलर प्रति महीना कमाते हैं।

यूएनओडीसी ने घोषणा की कि यह पहल उन किसानों को मुआवजे प्रदान करेगी जोकि कोका की बजाए कॉफी और कोकाओ जैसी सुरक्षित फसलों का उत्पादन करेंगे।

यूएनओडीसी द्वारा दुनिया में कोलंबिया को मादक पदार्थ के मुख्य उत्पादक देशों की श्रेणी में प्रथम स्थान पर रखा गया है।

=>
=>
loading...