Entertainment

राजकुमार हर चीज को खास बना देते हैं : हंसल मेहता

मुंबई, 5 नवंबर (आईएएनएस)| फिल्मकार हंसल मेहता ने अभिनेता और करीबी दोस्त राजकुमार राव की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह सभी चीजों को ‘बेहद खास’ बना देते हैं।

मेहता ने शनिवार को वेब श्रृंखला ‘बोस : डेड ऑर एलाइव’ के सेट से राजकुमार की एक तस्वीर साझा की।

तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, राजकुमार राव ‘बोस : डेड ऑर एलाइव’ में काम करने के लिए अपने चैंबर में तैयार होते हुए। वह जो भी करते हैं, उसे बेहद खास बना देते हैं।

मेहता और राजकुमार इससे पहले ‘सिटीलाइट्स’, ‘शहीद’ और ‘अलीगढ़’ जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।

=>
=>
loading...