Business

ब्राजील: औद्योगिक उत्पादन में दिखी 8.3 प्रतिशत की गिरावट

economia-brasil-baja-fdgरियो डी जनेरियो । ब्राजील का औद्योगिक उत्पादन 2015 में सालाना आधार पर 8.3 प्रतिशत घटा है। देश की आधिकारिक सांख्यिकी एजेंसी आईबीजीई ने मंगलवार को बताया कि उत्पादन में यह गिरावट 2003 के बाद सर्वाधिक है। ब्राजील की अर्थव्यवस्था राजनीतिक संकट और अस्थिरता के बीच मंदी के दौर में फंस गई है और महंगाई दर बढ़ रही है।

दिसंबर में औद्योगिक उत्पादन नवंबर की तुलना में 0.7 प्रतिशत घटा है। साल 2015 में इसमें लगातार सातवें महीने गिरावट आई है और सालाना आधार पर इसमें 11.9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

आईबीजीई के मुताबिक, ब्राजील का औद्योगिक उत्पादन जून 2013 के रिकॉर्ड स्तरों से 19.5 प्रतिशत नीचे रहा है। वाहन क्षेत्र में 25.9 प्रतिशत की सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई है। कंप्यूटर एवं इलेक्ट्रोनिक्स क्षेत्र में 30 प्रतिशत की गिरावट, मशीनरी एवं उपकरण में 14.6 प्रतिशत की गिरावट, धातु उत्पादों में 11.4 प्रतिशत की गिरावट और तेल उत्पादों में 5.9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

=>
=>
loading...