International

जबरन घुसपैठ के वाकये के बाद हैम्बर्ग हवाईअड्डा फिर खुला

बर्लिन, 10 नवंबर (आईएएनएस)| जर्मनी का हैम्बर्ग हवाईअड्डा गुरुवार रात को फिर खुल गया। हिरासत से भाग रहे दो लोगों के हवाईअड्डे में जबरन घुस जाने पर इसे एक घंटे से ज्यादा समय तक बंद रखना पड़ा था। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने जर्मन मीडिया बाइल्ड के हवाले से बताया कि दोनों शख्स निर्वासित हैं, वे अप्रवासन अधिकारियों की हिरासत से बचने के लिए भाग निकले।

‘फोकस ऑनलाइन’ ने एक संघीय पुलिस के एक प्रवक्ता के हवाले से बताया कि दो शख्स शाम सात बजे के आसपास रनवे पर चले आए। उनमें से एक को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि दूसरा अभी भी फरार है।

हवाईअड्डे के बंद रहने के दौरान कुछ विमानों को ब्रेमेन या हैनोवर से उड़ान सेवा का संचालन करना पड़ा।

‘फोकस ऑनलाइन’ के मुताबिक, रात 9.325 बजे संघीय पुलिस ने हैम्बर्ग हवाईअड्डे को फिर खोल दिया।

=>
=>
loading...