International

पाकिस्तान ने स्वचालित हथियारों के लाइसेंस रद्द किए

इस्लामाबाद, 12 नवंबर (आईएएनएस)| पाकिस्तान ने सभी प्रतिबंधित बोर हथियारों के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं, जिसके जरिए स्वचालित हथियार पंजीकृत हैं।

‘डॉन न्यूज’ के मुताबिक, आंतरिक मंत्रालय ने इस हफ्ते की शुरुआत में लिए गए इस फैसले के संबंध में एक अधिसूचना जारी की है।

अधिसूचना में कहा गया है कि स्वचालित हथियारों के मालिक अपने हथियारों के बदले जिला प्रशासन से अर्ध-स्वचालित शस्त्र या 50,000 पाकिस्तानी रुपये (475 डॉलर) पा सकेंगे।

मंत्रालय ने घोषणा की है कि स्वचालित हथियारों को 15 जनवरी 2018 तक जमा कराया जा सकता है या बदला जा सकता है। इसके बाद सभी लाइसेंस रद्द हो जाएंगे।

यह फैसला पाकिगस्तानी प्रधानमंत्री शाहिद खान अब्बासी के सभी स्वचालित हथियारों को प्रतिबंधित करने के वादे के मद्देनजर लिया गया है।

अब्बासी ने अगस्त में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद नेशनल असेंबली में कहा था, दुनिया में ऐसा एक भी देश नहीं है जो अपने नागरिकों को स्वचालित राइफल के लाइसेंस की अनुमति देता हो। हालांकि, अगर आप अभी संसद के बाहर जाते हैं तो आपको एक निजी मिलिशिया देखने को मिलेगा।

उन्होंने आगे कहा था कि अगर कैबिनेट मंजूरी देती है तो ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। संघीय सरकार सभी स्वचालित हथियारों को जब्त कर लेगी और बदले में लोगों को इसकी क्षतिपूर्ति की जाएगी।

=>
=>
loading...